बिग ब्रेकिंग: नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीरपुर गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिवार में मची कोलाहल - Doobne se Maut!

👉

बिग ब्रेकिंग: नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीरपुर गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिवार में मची कोलाहल - Doobne se Maut!

- तालाब में नहाने के दौरान डूबे सभी बच्चे

विप्र संवाददाता, वारिसलीगंज, नवादा:


नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव स्थित तालाब में नहाने के क्रम में चार बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गई। इन बच्चाें की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच की थी। मरने वाले बच्चों में तीन परिवार के कुल चार बच्चे हैं। एक ही घर से दो बच्चे की मौत हुई है। गुरुवार की शाम चार बजे की यह घटना है। विनोद पासवान के पुत्र आयुष कुमार, उम्र 10 वर्ष, अजय पासवान के पुत्र समीर कुमार उम्र 10 वर्ष, जितेंद्र महतो के पुत्र श्रवण और रितिक की उम्र करीब क्रमश: 9 और 11 वर्ष है। इनकी मौत हुई है। घटना के बाद बच्चों को बेहोशी अवस्था में पीएचसी वारिसलीगंज लाया गया था। जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित किया। सभी बच्चों का शव गांव ले जाया गया है। घटना को लेकर मनरेगा योजना में लापरवाही की बात सामने आई है। गंभीरपुर के सरकारी पोखर में कुछ महीना पहले पंचायत समिति मद से तालाब की खुदाई व घाट का निर्माण किया गया था। उसी में लापरवाही बरती गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post