संत जोसेफ स्कूल रजौली के प्रबंधन से नाराज परिजनों ने किया बवाल

👉

संत जोसेफ स्कूल रजौली के प्रबंधन से नाराज परिजनों ने किया बवाल


- मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम 

- परिजनों का आरोप: स्कूल प्रबंधन धर्म परिवर्तन का बनाते दबाव

विप्र. संवाददाता

रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के सोमवार सुबह में करीब 7 बजे रजौली के भटोलिया स्थित संत जोसेफ स्कूल प्रबंधन के मनमाने रवैया से तंग आकर परिजनों ने जम कर बवाल काटा। दरअसल सोमवार से संत जोसेफ स्कूल रजौली में परीक्षा की शुरुआत हुआ।जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने जो बच्चों का स्कूल फीस नही जमा था,उसको परीक्षा देने से रोक दिया गया और स्कूल गेट से बाहर खड़ा कर दिया। जिसके बाद बच्चों ने इसकी शिकायत परिजनों से किया तब परिजनों ने स्कूल पहुँच कर प्रिंसिपल से बात करना चाहा लेकिन प्रिंसिपल ने बात करने से इनकार कर दिया।तब परिजनों ने इसकी सूचना रजौली पुलिस को दिया।जिसके बाद डायल 112 की टीम ने पहुँचा और मामले की जानकारी लिया।जिसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाकर सभी बच्चों को परीक्षा में शामिल करने की बात कही।जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा में शामिल किया। वहीं अभिभावक अवधेश कुमार,वरुण यादव,पिंटू यादव,आशीष कुमार, पप्पू यादव ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन एकदम मनमानी करता है और जब परीक्षा का समय आता है तब बच्चों को बाहर खड़ा कर स्कूल फीस जमा करने का दबाब बनाता है और कहता है कि तुम हमारे संस्था से जुड़ जाव तो हमलोग आपके बच्चों को फ्री में पढ़ाएंगे।साथ ही हमारे बच्चों को धार्मिक चिन्ह पहनाकर घर भेज देता है। वहीं कई परिजनों विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कई आरोप लगाया परिजनों ने यह भी बताया कि हमलोगों को 200 रुपया प्रतिमाह फीस पर जमा करने को कहा गया था।लेकिन नामांकन के बाद एक महीना में 900 रुपया फीस लिया गया।जिससे हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

वहीं इस संबंध में संत जोसेफ के प्रिंसपल सिस्टर जोशी के मोबाइल पर पांच बार फोन किया गया,लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझें।






हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)


Previous Post Next Post