सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले लोगों के मकान पर चली प्रशासन का बुलडोजर - Bulldozer in Action

👉

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले लोगों के मकान पर चली प्रशासन का बुलडोजर - Bulldozer in Action

- गांव के आहार के मेड़ पर अवैध कब्जा कर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बनाया था मकान


विप्र संवाददाता,रजौली (नवादा)
प्रखंड क्षेत्र के अमावां पश्चिमी पंचायत के परमचक गांव में सोमवार को सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बरसों से मकान बनाकर रह रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है,साथ ही ग्रामीणों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि दोबारा अगर इस जगह पर फिर से कोई अतिक्रमण करने की कोशिश किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने गांव के आहार के मेड़ पर अतिक्रमण कर मकान बना लेने के मामले में आवेदन दिया था ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी के आदेश पर पूरी मामले की जांच की गई।उसके बाद अतिक्रमण हटाने का अनुमति प्राप्त हुई।जिसके बाद सोमवार को पूरी तरह से गांव के बाहर स्थित सरकारी आहार के मेड़ पर अवैध रूप से कब्जा कर बने हुए मकान को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। इस दौरान अमीन राजकुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous Post Next Post