पुलिस के हत्थे चढ़ा दो बाइक लूटेरा, प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी ने दी जानकारी - Bike Lootera

👉

पुलिस के हत्थे चढ़ा दो बाइक लूटेरा, प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी ने दी जानकारी - Bike Lootera

विप्र संवाददाता गया.


गया जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त तथा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतू जिले वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी  पुलिस अधिकारी एक्सन मूड में हैं। अपराधियों को धर पकड़ व गिरफ्तारी करने को लेकर लगातार विशेष छापेमारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में आमस थाना की पुलिस के द्वारा इमामगंज रोड़ हरिदासपुर गांव के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिटी एसपी हिमांशु कुमार ने दी है। सिटी एसपी ने बताया कि आमस थाना अंतर्गत हरिदासपुर गांव के अपराधियों को धर पकड़ के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार पुलिस को देखते ही अचानक भागना शुरू कर दिया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर दोनो व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। 

पुलिस के गिरफ्त में आए व्यक्ति से पूछ ताछ करने पर अपना पहचान जिले के  रौशनगंज थाना क्षेत्र के नैनागढ़ गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र अजय कुमार उर्फ सल्लू यादव एवं आमस थाना क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी विनोद पासवान के पुत्र ऋषि कुमार बताया है। पकड़े गए दोनों युवकों से वाहन का कागजात मांगने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल के साथ दोनो व्यक्ति को थाना लाया गया। जिसने बाईक चोरी के बारे में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। उसके दोनो युवकों की तलाशी ली गई तो दोनो के पास से स्क्रीन टच मोबाइल पाया गया। जिसके बाद दोनो अपराधियों के खिलाफ आमस थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post