बांकेबाजार में महिला विकास फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन

👉

बांकेबाजार में महिला विकास फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन


विप्र. संवाददाता बांकेबाजार गया

शनिवार को बांकेबाजार में सर्व सेवा समिति संस्था एवं एचडीएफसी बैंक  के संयुक्त तत्वाधान में महिला विकास फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी का वार्षिक आम सभा कंपनी कार्यालय में आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा बुद्ध एग्री बिजनेस सेंटर  के निदेशक राजेश कुमार सिंह, फ़ोर एस इंडिया  रीजनल डायरेक्टर सुशांत पुष्कर, सर्व सेवा समिति संस्था के जिला प्रबंधक रजनी भूषण, महिला विकास फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी  के अध्यक्ष  द्रोपती देवी एवं सचिव अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

आम सभा के दौरान मुख्य कार्यपालक रविंद्र कुमार ने कंपनी द्वारा वर्ष 2022 -23 में किए गये कार्यों का प्रतिवेदन, आय -व्यय का ब्योरा, अंकेक्षण रिपोर्ट, आगामी वर्ष 2023-24 में किए जाने वाले कार्य योजना को उपस्थित शेयर धारक के बीच प्रस्तुत कर अनुमोदन लिया गया। सर्व सेवा समिति संस्था के  जिला प्रबंधक रजनी भूषण  प्रोड्यूसर कंपनी के गठन उद्देश्य और अभी तक के होने कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के सभी सदस्य महिला है।  महिला किसानों को समय पर फसल के अनुसार प्रशिक्षण,  कुछ गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध कराना, अच्छी मूल्य दिलाने में सहायता प्रदान करना है। 

दलहन फसल, औषधि खेती,  लेमनग्रास, मेंथा, तुलसी पामरोजा, खाद बीज, मरुआ की खेती,  तिल की खेती, बेबी कॉर्न मशरूम,  किचन गार्डन  के माध्यम से शेयरधारकों के आय में वृद्धि पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा एवं गरीब लोगों के लिए फुट किट  के माध्यम से एक माह का भोजन की सामग्री कम मूल एवं किस्तों में भुगतान पर  उपलब्ध करा रही है। मैं वैल्यू चैन के माध्यम से  से धारकों से उनके फसल को खरीद कर सरसों तेल,  दाल, लेमनग्रास की  साबुन, फिनायल सेनीटाइजर,  किचन गार्डन  किट  जैसे विभिन्न प्रोडक्ट  महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैं। कंपनी कार्यालय में गोल्ड एग्री बाजार की स्थापना कर  किसानों को खाद बीज कीटनाशक एवं कृषि सामग्री  सही सामान और सस्ते दाम में उपलब्ध करा रही है। 

कार्यक्रम में कंपनी के सभी निदेशक पार्षद  अंजना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निर्मला कुमारी, सहित  10 बोर्ड सदस्यों ने  बारी-बारी से कंपनी द्वारा 1 वर्ष में किए गए कार्यों को  अपने अनुभव एवं अपने गांव में हो रहे कार्यों को उपस्थित सभी शेयर धारक को अवगत कराया। कार्यक्रम में  सर्व सेवा समिति संस्था के राजीव कुमार, राजकुमार, प्रिया कुमारी, रीता कुमारी  संगीता देवी, बेबी देवी रिंकू कुमारी, मीना कुमारी रेणु कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post