एसएसबी 29वीं वाहिनी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन - Meri Mati, Mera Desh

👉

एसएसबी 29वीं वाहिनी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन - Meri Mati, Mera Desh

विप्र संवाददाता, इमामगंज गया.


एसएसबी 29वीं वाहिनी गया के कमांडेंट एच. के. गुप्ता के निर्देश पर एसएसबी के जवानों के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कुंजेशर पंचायत के बरहेट, परसिया, कुंजेशर, छोटका कुंजेशर एवं लावाबार पंचायत के लावाबार, बाराकला, सोबरी एवं गणेशपुर गांव में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में सरकार के द्वारा एक अमृत पार्क का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसमे देश के समस्त परिवार के घर से मिट्टी और चावल का योगदान वांछनीय है। समस्त एकत्रित मिट्टी एवं चावल को जिला मुख्यालय के माध्यम से देश की राजधानी तक पहुंचाना एसएसबी का लक्ष्य है। एसएसबी के इस कार्यक्रम की समस्त जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा किया। इस कार्यक्रम में कुंजेशर पंचायत के मुखिया अजित कुमार, लावाबार पंचायत के मुखिया अजय पासवान आदि गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post