माहुरी वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में जमकर थिरके लोग

👉

माहुरी वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में जमकर थिरके लोग


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगा है।जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन होना आरंभ हो गया है‌।इसी कड़ी में माहुरी वैश्य समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। 

माहुरी वैश्य समाज नवादा के युवा, महिला, पुरुष, बच्चे समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए। समारोह में माहुरी वैश्य नवयुवक समिति और महिला समिति  समेत सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान होली गीतों की धुन पर युवा, महिला, पुरुष व बच्चे नाचते व झूमते दिखे। लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। समिति की ओर से खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। 

समारोह में पहुंचे महिला-पुरुष, युवा व बच्चे लजीज व्यंजन का जमकर लुत्फ उठाया।  देर शाम तक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने व नाच-गान का दौर चलता रहा। 

माहुरी समाज के लोगों ने मां मथुरासिनी व मां दुर्गा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया।अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। इसके साथ ही जिले के लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post