नवादा सीट बीजेपी की झोली में आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी

👉

नवादा सीट बीजेपी की झोली में आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी


विप्र.

अब स्थानीय को टिकट मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर कई स्तर पर लोग अपने-अपने बात रख रहे हैं। 

रजौली (नवादा) लोकसभा चुनाव 2024 की बिगुल बजते ही चुनावी सरगर में चौक चौराहे से लेकर गांव के नुक्कड़ तक सजी हुई है। सोमवार की देर शाम एनडीए गठबंधन बिहार की सीट शेयरिंग के मामला पूरा साफ हो गया जिसमें यह पता चला कि भारतीय जनता पार्टी नवादा से चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब यह खबर मिली तो उनके अंदर काफी उत्साह और खुशी देखने को मिला। भाजपा की झोली में सीट जाने की बात सामने आने के बाद नवादा जिले के कई ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि को टिकट देने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है। सभी लोग स्थानीय को लोकसभा की टिकट देने के लिए चर्चा कर रहे हैं कई ग्रुप में यह भी चर्चा हो रही है कि इस बार अगर स्थानीय को टिकट नहीं मिली तो कुछ खेल बाद भी हो सकता है। स्थानीय में अगर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के टिकट के लिए कोई प्रबल दावेदार है तो हिसुआ से पूर्व विधायक अनिल सिंह हैं। इन्हें टिकट मिलता है या नहीं यह देखना होगा और यह काफी दिलचस्प होगा। कयास यह भी लगाया जा रहा है, कि इस बार अगर बाहरी उम्मीदवार को टिकट मिला तो भारतीय जनता पार्टी के भीतर बड़ी कलह हो सकती है, पार्टी का एक बिग विरोध का बिगुल फूंक सकती है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post