महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारी पूरी

👉

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारी पूरी


विप्र.
 राकेश कुमार की रिपोर्ट नालंदा 

बिहारशरीफ (नालंदा) रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है।भोले बाबा को खुश करने के लिए भक्तों ने तैयारी पिछले कई दिनों से करने में जुटे हुए थे।प्रखंड क्षेत्र इलाके के मई फरीदा पंचायत के चिल्कीपुर गांव में स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।सोमेश्वर धाम समिति के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि महा शिवरात्रि के दिन बनारस के ज्ञानी पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक सोमेश्वर महादेव का विशेष पूजा अर्चना धूमधाम से किया जाता है।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना द्वारा मान्यता प्राप्त 11 सदस्यों वाली समिति यानी श्री शिव शक्ति मंदिर न्यास समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महा शिवरात्रि का यह पर्व प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर करीब एक सप्ताह पहले ही साफ सफाई रंग रोहन का कार्य पूरा कर लिया गया है।यहां आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है।उधर रहुई थाना गेट के समीप शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के दिन पूजा अर्चना कर शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन करता सरवन पंडित ने बताया कि शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post