लाटरी के माध्यम से अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के लिये छात्राओं का हुआ चयन

👉

लाटरी के माध्यम से अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के लिये छात्राओं का हुआ चयन


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, नवादा में वर्ग-01 में नामांकन हेतु विभागीय निदेश के आलोक में आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता की उपस्थिति में डी0आ0डी0ए0 सभागार में आवेदकों के अभिभावकों के समक्ष कुल-40 रिक्ति के विरूद्ध लॉटरी के माध्यम से छात्राओं का चयन किया गया। 

अनुसूचित जाति चयनित छात्राओं की सूची, कुल का आरक्षित कोटि (साक्षरता दर से 20 प्रतिशत कम) मुसहर/भुईयाँ का 40 प्रतिशत एवं अस्वच्छ कोटि के नहीं रहने के कारण मुसहर/भुईयाँ का 25 प्रतिशत अर्थात् कुल-26 छात्रा एवं अन्य अनु0 जाति के कुल-14 छात्राओं का चयन किया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रजौली एवं राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका प्राथ्रमिक विद्यालय, सिरदला में नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं का चयन लॉटरी के माध्यम से दिनांक-11.03.2024 को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में निर्धारित है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post