स्वीपरों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर बकाया मानदेय का किया मांग

👉

स्वीपरों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर बकाया मानदेय का किया मांग


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) नगर पंचायत कार्यालय वजीरगंज में नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार के समक्ष विगत 11 जनवरी से 20 फरवरी तक विभागीय आदेशानुसार करीब 30 स्वीपरों के द्वारा मुख्य सड़क एवं बार्ड के क्षेत्र में साफ सफाई सोनू कुमार सुपरवाइजर की देख रेख में करवाया गया।लेकिन एक महीना बाद भी स्वीपरो को मानदेय नहीं दिए जाने से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।स्वीपरों ने बताया कि विगत तीन साल से नगर पंचायत वजीरगंज में पाण्डेय विकलांग संस्थान गया के अधीन 23 मजदूरों के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था।उनके अधीन भी सफाई कार्य किए जाने के क्रम में मजदुरी बाकि रह गया था।इधर लगातार तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से स्वीपर अधिकारियों को कोसकर अपनी भड़ास निकालने को मजबुर है. इस मामले पर पाण्डेय विकलांग संस्थान अध्यक्ष पुष्कर कुमार पप्पू ने बताया कि विगत जनवरी 2023 से अब तक विभाग द्वारा बार बार निर्धारित धनराशी की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से किए जाने के बाबजूद उपलब्ध नहीं करवाया गया,विभाग से निर्धारित धनराशी प्राप्त होते ही सभी स्वीपरो का बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।इस मामले पर नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार ने स्वीपरों को अविलंब मानदेय भुगतान हेतू आवश्यक कागजी कार्रवाई पुरा कर भुगतान करवाने का भरोसा दिलवाया है।इस मौके पर पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनुपा कुमारी,वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार एवं सभी स्वीपर मौजुद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post