करेंट लगने से चिरैया के 16 वर्षीय निशांत की मौत, 25 लाख रुपए मुआवजा की मांग

👉

करेंट लगने से चिरैया के 16 वर्षीय निशांत की मौत, 25 लाख रुपए मुआवजा की मांग




विप्र.
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) जिलांतर्गत वारिसलीगंज नगर परिषद के चिरैया गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार की बिजली करंट लगने से अचानक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज - बरबीघा मुख्य मार्ग स्थित चिरैया गांव के बगल में निशांत अपने खेत गए थे। इसी दौरान खेत में लटक रहे विद्युत तार के संपर्क में वे आ गए फलस्वरूप, करंट लगने से वे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। छटपटाते निशांत पर उनके छोटे भाई की नजर पड़ गई। उन्होंने हल्ला मचाया, हल्ला सुनकर ग्रामीण खेत पर जुट गए। निशांत को बिजली की तार से छुड़ाकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने निशांत को मृत घोषित कर दिया। 

कुछ ही दिन पहले निशांत की मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हुई थी। उसे बड़ा ऑफिसर बनने की तमन्ना थी। बड़े नाजों से उसे पाला था । इतना कहकर फफक फफक कर रो पड़ते हैं निशांत के पिता नवनीत सिंह। 


उन्हें दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं। अस्पताल में शव के साथ बहन एवम उनके परिजनों के करुण क्रंदन से समूचा माहौल कारुणिक हो गया है। लोगों की भीड़ अस्पताल में जुटना प्रारंभ हो गया है हर कोई निशांत की असामयिक मौत से स्तब्ध है। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कारवाई में जुट गई है। घटना की सूचना पाते ही विधायक अरुणा देवी, जिला पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि युवा नेता श्रवण सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, जिला बुद्धिजीवी मंच संयोजक संजय कुमार मंगल, विधायक प्रतिनिधि सह विधानसभा संयोजक शैलेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रवेश कुमार, नवीन कुमार आदि स्थानीय पीएचसी पहुंच कर गमजदा परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post