अखिल भारतीय सन्तमत सत्संग का 113वां महाअधिवेशन शनिवार से, तैयारियां पूरी

👉

अखिल भारतीय सन्तमत सत्संग का 113वां महाअधिवेशन शनिवार से, तैयारियां पूरी


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला के बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शनिवार से अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 113 वां वार्षिक अधिवेशन शुरू होगा । अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

संत मनियारपुर आश्रम के आचार्य चतुरानंद जी महाराज ने झंडोतोलन कर शुक्रवार को सत्संग प्रेमियों को यह जानकारी दी  ।

अखिल भारतीय संतमत सत्संग अधिवेशन के संयोजक शिक्षाविद सूर्य देव मंडल ने बताया कि दो-तीन तथा 4 मार्च को अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 113 वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न कराया जाएगा जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों साधु पहुंच चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि संतमत के मनियारपुर में रहने वाले आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज के कर कमलों से झंडातोलन करा दिया गया है। शनिवार की सुबह 5:00 बजे से ही स्तुति विनती के साथ संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन शुभारंभ कर दिया जाएगा । 

सन्तमत सत्संग की सफलता के लिए नामचीन भजन गायकों की टोली सिरदला पहुंच चुकी है। हजारों सत्संग प्रेमी बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल के भब्य मैदान में आकर अपना डेरा डाल चुके हैं ।जहां वे संत ऋषियों से ईश्वर प्राप्ति के रास्ते की जानकारी लेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post