वजीरगंज में नियोजित शिक्षकों ने जताया विरोध, जलाई सक्षमता परीक्षा पत्र की प्रतियां

👉

वजीरगंज में नियोजित शिक्षकों ने जताया विरोध, जलाई सक्षमता परीक्षा पत्र की प्रतियां


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बीआरसी के बाहर सोमवार की संध्या पहर जमकर बवाल काटा और सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए नियोजित शिक्षक संघ समूह ने सक्षमता परीक्षा से संबंधित गठित कमिटी का पत्र की प्रति को जलाया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि कई वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेना एक तरह से शिक्षकों पर अत्याचार है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों का पात्रता परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा पूर्व में ली गई अब सक्षमता परीक्षा लेकर शिक्षकों को अपमानित करने का षडयंत्र रचा गया है। हमारी मांग है कि बिना शर्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय एवं ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ दिया जाय। मौके पर प्रदर्शन के दरम्यान शिक्षक राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुशिल कुमार, अमरेन्द्र कुमार, सुनिल कुमार लहरी, रविरंजन कुमार, महेश पंडित सहित दर्जनों शिक्षकों ने विरोध जताया तथा प्रतियां जलाई।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post