माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्राPRAN PRATISHTHA

👉

माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्राPRAN PRATISHTHA




विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

सैकड़ो महिला और पुरुष श्रद्धालुओ के गुंजयमान नारो से भक्तिमय हुआ रजौली

रजौली (नवादा) नगर पंचायत के नीचे बाजार स्थित सुप्रसिद्ध राज शिव मंदिर के समीप नवनिर्मित राज राजेश्वरी मंदिर बनकर तैयार है।साथ ही नवनिर्मित मंदिर में माँ दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन नगर वासियो के द्वारा किया गया है।माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दैरान नगर क्षेत्र का भ्रमण हुआ जिसकी शुरुआत राज शिव मंदिर नीचे बाजार से होते हुए संगत पहुँचा और बाद में बजरंग बली चौक से पुरानी बस स्टैंड, जगदीश मार्केट, सोनरपट्टी रोड होते हुए पुन: राज शिव मंदिर पहुंचा।इस संबंध में श्री श्री १००८ श्री माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ के यज्ञाचार्य शशिकांत पांडेय ने बताया कि कलश यात्रा के निकलने से पूर्व यज्ञमानो के द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना किया गया और फिर कलश यात्रा का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य यज्ञमान के रूप में आशीष भदानी के नेतृत्व में कुल पांचों यज्ञमान ने कलश यात्र के दौरान विभिन्न मंदिरों में जैसे बीच बाजार स्थित देवी मंडप, शिवाला, ठाकुरवाड़ी,बजरंग बली चौक तथा पुरानी बस स्टैंड स्थित काली मंदिर में भी पूजा अर्चना किया,यात्रा के दौरान हजारों की संख्या महिला-पुरुष श्रद्धालुओ के भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।साथ ही यज्ञसमिति के सदस्यों ने बताया कि 13 फरवरी से 19 तक अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य स्वामी श्री प्रभजनानंद शरण जी महाराज के द्वारा संध्या 3 बजे से राम कथा और श्री गिरजा धरण आदर्श राम लीला मंडली के द्वारा रात्रि 8 बजे से 2 बजे तक रामलीला का कार्यक्रम होगा।कलश यात्रा के दौरान ललन कंधवे  गुड्डू आलम, डा सुनीता यादव,गौरव शांडिल्य,संजय यादव,बबलू सिंह,अमरेश सिंह,विमल राजवंशी,नीरज सेठ, नटरू,पवन बाबा, कौशल वर्मा, बंटी सिंह,नगर पंचायत के वार्ड पार्षद धीरज चौधरी,संतोष वर्मा, मेवालाल साहू, विजय दास वार्ड पार्षद प्रतिनिध सुमित सिंह,गोपाल सिंह, बबलू पंडित,उज्ज्वल,सूरज,आर्यन, प्रवीण, सोनू,सागर,सुजीत,ऋतिक, के साथ

हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post