फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल नवादा और चातर में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस MATRI PITRI DIVAS

👉

फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल नवादा और चातर में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस MATRI PITRI DIVAS


विप्र.
माता-पिता सबसे कीमती तोहफा फ्रंटलाइन  पब्लिक स्कूल नवादा के बच्चों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की अर्चना धूमधाम से की। पूजा के पश्चात मातृ-पितृ पूजन भावूक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौसम की बेरुखी पर भारी पड़ा बच्चों व अभिभावकों का कुर्सियों पर आसीन माता-पिता व उनके चरणों में बैठे उनके प्यारी औलाद भावूक व आत्मीय पल उत्पन्न करने वाला था ।बच्चों ने श्रद्धापूर्वक अपने माता-पिता के चरण धोये,  अक्षत व पुष्प अर्पित किए, तिलक व आरती की तथा उनके आशीर्वाद लिए। मां बाप के सानिध्य में बच्चे बड़े नहीं होते। और मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते। रंजीत कुमार व किरण कुमारी के निर्देशन में सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यक्रम को सफल समापन हेतु सक्रिय थे। रंग-बिरंगे परिधान में विद्यालय की शिक्षिकाएं बच्चों द्वारा किए जा रहे बंदन व पूजन को निर्देशित कर रही थी कैमरे को सहज ही आकर्षित करने वाला उसे पल को भला कौन भूल सकता है जब सजल नेत्रों से माता-पिता उनके चरणों में झुके बच्चों के सिर पर स्नेह से हाथ फिरा  रहे थे, इस भावुक पल को हवा देते हुए संतोष कुमार ने कहा- हमारे लिए भगवान का सबसे कीमती तोहफा माता-पिता हैं। बकौल रंजीत कुमार- मेरी तकदीर में एक भी गम नहीं होता अगर मेरी तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता। किरण कुमारी के अनुसार ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा की हो अपने मां-बाप की। कुछ विद्यार्थियों ने माता-पिता की महिमा युक्त कविता प्रस्तुत की समारोह का समापन संस्कृत शिक्षक विवेकानंद द्वारा गई आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post