मैत्री परियोजना के अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

👉

मैत्री परियोजना के अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन



विप्र.
कौआकोल। प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में ग्राम निर्माण मंडल द्वारा संचालित मैत्री कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय के बच्ची का शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य कर रहे क्षेत्रीय एवं प्रखण्ड समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोखोदेवरा जेपी आश्रम परिसर अवस्थित राजेन्द्र भवन में किया गया। इस दरम्यान 7 से 14 वर्ष तक अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चियों का सम्बंधित प्रखंडों के नजदीकी विद्यालयों में नामांकन करवाने को लेकर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रशिक्षुओं को मोबाइल ऐप पर काम करने के तरीके बताए गए। ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से घर-घर जाकर समन्वयक सम्बंधित बच्चियों को चिन्हित कर उनका सर्वे फॉर्म भरने का कार्य करें एवं उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें।प्रशिक्षण में 28 क्षेत्रीय समन्वयक एवं पांच प्रखंड समन्वय ने हिस्सा लिया। मौके पर श्रीजा मित्रा ठाकुर,शयन कुमार माजी,सुचिता तिर्की,धीरेंद्र कुमार मन्नू आदि मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post