दो दिवसीय कृषि यांत्रकिकरण मेला का हुआ आगाज - Krishi Yantrikikaran

👉

दो दिवसीय कृषि यांत्रकिकरण मेला का हुआ आगाज - Krishi Yantrikikaran


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

कृषि रोड मैप के तहत राज्य स्कीम मद से कृषि यांत्रिकरण योजना का चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत हरिश्चन्द्र स्टेडियम के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करते हुए जिला बन्दोबस्त पदाकिधरी एवं अपर समाहर्ता के  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

जिला कृषि पदाधिकारी, के द्वारा बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकरण योजना अन्तर्गत प्राप्त भौतिक लक्ष्य 03 हजार 749 के विरूद्ध अब तक दो तिथियों में आयोजित लॉटरी के माध्यम से कुल 02 हजार 92 स्वीकृति पत्र निर्गत किये गये है जिसके आलोक में 449 लाभुक किसानों द्वारा अभी तक विभिन्न कृषि यंत्रों का क्रय किया जा चुका है जिसकी वित्तीय उपलब्धि मो0 68 लाख 27 हजार 814 रूपया मात्र है। उठाव किये गये 22 प्रकार के कुल 449 विभिन्न कृषि यंत्र शामिल हैं। 

जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता के द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना माह फरवरी के अन्त तक का शत्-प्रतिशत लाभ उठाने का विशेष अनुरोध किया।

कृषि विज्ञान केन्द्र, कौआकोल से आये हुए वैज्ञानिक के द्वारा विभिन्न प्रकार के फसलों एवं जलवायु अनुकूल खेती के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति से खेती करने को लेकर विशेष जोर दिया गया।

आयोजित मेले में राज्य योजना, कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं स्पेशल कस्टम हायरिंग सेन्टर अन्तर्गत कुल 13 लाभुक किसानों यथा- श्री मनोज कुमार, ग्राम-कुंज, प्रखण्ड-रोह, श्री रामस्वरूप सिंह, ग्राम-बलिया बुजुर्ग, प्रखण्ड-अकबरपुर, श्री राजीव रंजन, ग्राम-कोसला, प्रखण्ड-नारदीगंज, श्री संजीव कुमार, ग्राम-जिउरी, प्रखण्ड-पकरीबरावां, एफ.पी.ओ. कौआकोल, ग्राम-पहाड़पुर, प्रखण्ड-कौआकोल, श्री चुनचुन कुमार, ग्राम-समाय, प्रखण्ड-नवादा, श्री विभा देवी, ग्राम-भवनपुर, प्रखण्ड-गोविन्दपुर, श्री शकुन्तला देवी, ग्राम-राजन, प्रखण्ड-सिरदला, श्री प्रदीप चौधरी, ग्राम-नावाडीह, प्रखण्ड-कौआकोल, श्री मिथलेश कुमार, ग्राम-देवनगढ़, प्रखण्ड-कौआकोल, श्री नितेश कुमार, ग्राम-भगवानपुर, प्रखण्ड-नवादा, श्री शैलेन्द्र सिंह, ग्राम-एरूरी, प्रखण्ड-पकरीबरावां, एवं श्री अजय कुमार, ग्राम-पचाढ़ा, प्रखण्ड-हिसुआ द्वारा किये गये यंत्रों का जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी,  अपर समाहर्ता, एवं वरीय उप समाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से चाभी प्रदान किया गया। 

आयोजित मेले में इसके अतिरिक्त विभिन्न कृषि यंत्र यथा- 02 थ्रेसर, 10 मैनुअल एग्रीक्लचर हैण्ड टुल्स का अनुदानित दर पर वितरण किया गया।

आयोजित मेेेले में जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता,  सहायक निदेशक (रसायन) सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कौआकोल, आईएफएफसीओ प्रतिनिधि, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी तथा विभाग के समस्त कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, सहायक तकनीकि प्रबंधक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं किसान बंधु उपस्थित हुए।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post