पड़रिया में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू, इस रुद्र महायज्ञ से क्षेत्र में आएगी सुख शांति एवं अमन चैन KALASH YATRA

👉

पड़रिया में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू, इस रुद्र महायज्ञ से क्षेत्र में आएगी सुख शांति एवं अमन चैन KALASH YATRA



विप्र.
इमामगंज। प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गांव में शिव,हनुमान एवं देवी   मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं अमन चैन सुख समृद्धि को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू किया गया। पड़रियाधाम मंदिर यज्ञ स्थल से सुबह 10 बजे हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों कन्याओं समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर पाकरडीह, मदसारी होते हुए भगहर दुमोहन नदी पर पहुंची। जहां आचार्य श्री तारकेश्वर महाराज,किशोरवरी, धीरेंद्र मिश्र, सुधीर पांडे सहित अन्य पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ जलभरी किया गया। इसके बाद वहां से सभी श्रद्धालुओं क्लस में जल भरकर पथरा,गेवालगंज और इमामगंज बाजार होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां कलश स्थापना के साथ महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार सिंह और मोनू सिंह ने बताया कि महायज्ञ का संचालन आचार्य पंडित श्री तारकेश्वर महाराज, किशोरवरी, धीरेंद्र मिश्र, सुधीर पांडे सहित अन्य पुरोहितों के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसकी पूर्णाहुति 23 फरवरी को होगी। इस दौरान हवन, पूजा समेत प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान कथावाचक राधिका प्रियाबांदा जी के द्वारा सात दिनों तक रामायण से जुड़े कथा प्रवचन की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया गया है। वही 22 फरवरी को आचार्य श्री बेणेश्वर चर्च जी महाराज के द्वारा कथा प्रवचन की जाएगी। वही 23 फरवरी को भव्य भंडारा के साथ या का समापन किया जाएगा। यज्ञ दौरान मीना बाजार से सजी मेल काफी आकर्षक केंद्र बना हुआ है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, विशाल सिंह, करणवीर सिंह, पिंटू सिंह, जसवंत सिंह, अजीत सिंह, स्थानीय मुखिया अविनाश उर्फ टीमन सिंह, संतोष दांगी, जाजू के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद दांगी, सुधीर पांडे, सुनील पांडे, अंकित पांडे सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post