महथबर गांव में किया गया गोद भराई का कार्यकर्म

👉

महथबर गांव में किया गया गोद भराई का कार्यकर्म



विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

नालंदा - हरनौत प्रखंड अंतर्गत बराह पंचायत के महथबर गांव में गोद भराई कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाई गई ।यह कार्यक्रम गांव की गर्भवती प्रीति कुमारी पति संतोष पासवान का गोद भराई पारंपरिक तरीके से किया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने जुग जुग जिए  मोर ललनवा  अंगनंवा के भाग जगल हो सुंदर गीत से आंगनबाड़ी केंद्र महक उढा । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका रेखा कुमारी आशा सुनीता कुमारी जौली कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज  की समन्वयक अंजनी कुमारी ने उपस्थित सभी महिलाओं को बताया कि बच्चा बच्ची में फर्क नहीं करना चाहिए बचपन से ही खासकर बच्चियों 

 को भी पोषक आहार देना चाहिए और शादी के बाद जब महिलाएं गर्भवती होती है उसे समय पोषक आहार अति आवश्यक हो जाता है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे वह किसी प्रकार की बीमारी का संक्रमण न हो इसके साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य संबंधित गर्भवती महिलाओं को जो टीकाकरण पड़ता है उसका भी समय पर लेना चाहिए।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post