फलेरिया कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, प्रखंड के घर-घर में जाएंगे स्वास्थ्य विभाग की टीम

👉

फलेरिया कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, प्रखंड के घर-घर में जाएंगे स्वास्थ्य विभाग की टीम


विप्र.
इमामगंज। प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा पंचायत में इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा शनिवार को मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। इस समारोह के दौरान स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सैयद अली अनवर और छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद ने संयुक्त रूप से आशा दीदियों के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं इस संबंध में डॉक्टर सैयद अली ने बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक पूरे प्रखंड क्षेत्र के पंचायत के हर घर-घर में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आशा दीदियों  प्रखंड के हर घर में जाकर दो साल से ऊपर वाले लोगों को फैलरियर की दवा खिलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। दवा सेवन कार्यक्रम के तहत मलेरिया रोग नियंत्रण हेतु डीईसी (डाई ईथाईल कार्बजीन) एवं एल्बेंडाजोल दवा खिलाया जा रहा है। इस अभियान में गर्भवती महिला, 2 साल के कमर उम्र एवं गंभीर रूप से बीमार को दवा नहीं खिलाना है। इसके अलावा 2 साल के ऊपर वाले लोगों को दवा खिलाया जा रहा। इसको लेकर उन्होंने सभी लोगों को आगे आकर इस अभियान को सफल बनाने और दवा लेने की अपील किया। इस मौके पर छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद औ स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आशा दीदियों मौजूद थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post