72 घंटे बाद गांव के कुआं से मिला बच्चे के शव

👉

72 घंटे बाद गांव के कुआं से मिला बच्चे के शव



विप्र.
संवाददाता

ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध लगाए जमकर नारे

ग्रामीण कर रहे उच्च अधिकारी के गांव तक पहुंचने की मांग

गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदाग गांव में लापता  होने के 72 घंटे बाद अरविंद शर्मा के 6 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार का शव गांव के कुएं में मिला। इसकी सूचना मोहनपुर पुलिस को दी गई। मोहनपुर पुलिस जैसा ही गांव पहुंची तो परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस चोर है। पुलिस मुर्दाबाद। इस तरह के कई प्रकार से पुलिस के खिलाफ घंटे भर नारे  गांव के लोग करते रहे। दरअसल इस घटना का ग्रामीणों ने आक्रोशित इसलिए हुए कि अरविंद शमाॅ की पत्नी सुषमा शमाॅ के द्वारा मोहनपुर थाने को गुरुवार को लिखित आवेदन देते हुए दो लोगों को नामजद एवं एक अज्ञात का नाम से आवेदन दिया गया था उक्त आवेदन में लिखा गया कि 28 जनवरी, 31 जनवरी, 3 फरवरी को इन लोगों के द्वारा लगातार मेरे पति और मेरे बच्चे की मारने की धमकी दी जा रही थी और बुधवार से मेरा पुत्र गायब है। आवेदन में यह भी लिखा गया है कि बुधवार को 10 बजे सुरेंद्र कुमार एवं गुड़िया देवी कार से मेरे घर पर आए और मेरे पति को खोज रहे थे और मेरा बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। हम घर में काम कर रहे थे और मेरा बच्चा गायब हो गया। खोजबीन करने के बाद गुरुवार को मोहनपुर थाने को लिखित आवेदन दिया गया।  मोहनपुर पुलिस ने सुषमा शर्मा की आवेदन टनकुपा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के सुरेंद्र कुमार को एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र खाप गांव के गुड़िया देवी को पूछताछ के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गुरुवार को देर शाम पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इधर शुक्रवार को सुबह 8 बजे गांव के ही बगल में कुएं में जब शव को दिखाई दिया तो गांव के लोग आक्रोश हो गए। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।इस खबर लिखने तक शव अभी कुएं से बाहर नहीं निकल गई है।ग्रामीण एक ही मांग कर रहे हैं कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी गांव नहीं पहुंचेंगे तब तक बच्चे का शव नहीं निकल जाएग। बताते चले की चार महीना पहले इसी तरह से इसी गांव के कमलेश यादव के 6 वर्षीय पुत्र को गांव के ही लोग मारकर कुआं में डाल दिया था। जिसका कोई भी आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस पर सभी गांव के लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post