राशन कार्ड को 31 मार्च तक आधार से लिंक कराने का आखिरी मौका

👉

राशन कार्ड को 31 मार्च तक आधार से लिंक कराने का आखिरी मौका


विप्र. 
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

- अबतक 82 % राशन कार्ड की आधार सीडिंग पूरी, 70 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं

जिले मेंश्रराशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए की जा रही आधार सीडिंग पिछले कुछ महीने में तेज हुई है और अब तक 82% लाभुकों के राशन कार्ड के आधार सीडिंग हो गई है। शेष 18% लोगों को इसी वित्तीय वर्ष में अपना राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा। यह आखिरी मौका होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा। 

बता दें कि पिछले साल ही आधार कार्ड से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाना था, लेकिन ऐसे लाभुकों को अब आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2024 तक मौका दे दिया गया है।

जिले में अब भी करीब 70 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। उन्होंने अगर आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो एक अप्रैल से उन्हें न केवल राशन से बंचित होना पड़ेगा बल्कि उनके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा। 

आदेश सभी पीडीएस बिक्रेताओं के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post