द्वितीय चरण के नव नियुक्त शिक्षकों को उपलब्ध कराया नियुक्ति पत्रniyuktipatra

👉

द्वितीय चरण के नव नियुक्त शिक्षकों को उपलब्ध कराया नियुक्ति पत्रniyuktipatra



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों ने जिले के ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित द्वितीय चरण की शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में जिले के लिए चयनित प्रारम्भिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1707 अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से किया गया। 

इस अवसर पर स्टेज और पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया था। मंच पर 101 नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र का वितरण अधिकारियों के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित नियुक्ति पर वितरण समारोह में दो दिव्यांग शिक्षकों को जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने मंच से नीचे आकर उन्हें नियुक्ति पत्र अपने कर कमलों से दिया।

राज्य का ऐतिहासिक गॉधी मैदान पटना से आयोजित मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री बिहार और विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री बिहार एवं अन्य मंत्रियों के द्वारा 25 हजार शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। शिक्षक के द्वितीय चरण में बिहार राज्य में 96 हजार 823 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के संदेश का लाईव टेलीकास्ट कराया गया।

समारोह स्थल पर नव नियुक्त शिक्षकों ने अनुशासनबद्ध होकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया और माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। 

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला समाजिकऐ सुरक्षा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post