कोहरे में बृद्धि के साथ सड़कों पर रेंगने लगे वाहन

👉

कोहरे में बृद्धि के साथ सड़कों पर रेंगने लगे वाहन


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

- रात भर टपकती रही शबनम की बूंदें

जिले में शुक्रवार की देर रात हुई बारिश के साथ ही तापमान चार डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। ऐसे में कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया तो बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। रविवार को भगवान भाष्कर के दर्शन के लिए लोग ललायित रहे। रविवार होने के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज किया। 

जब बारिश हुई और भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुये तब कोहरा का छाया जाना तय है। सो शाम ढलते ही आकाश में कोहरा छाने से वाहनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है। हाइवे पर वाहन चल नहीं बल्कि रेंग रहा है। 

ऐसे में चालकों के सामने पथ किनारे होटलों व भावों में वाहन रोककर आराम करने की मजबूरी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। 

रविवार की रात भर आकाश से शबनम की बूंदें टपकती रही तो बृक्ष पर निवास करने वाले पक्षी परेशान रहे। जहां तक फसलों का सवाल है तो दलहन - तेलहन व आलू फसलों को भारी नुकसान की संभावना है। पौष में कड़ाके की सर्दी व घने कोहरे से हर तबका परेशान है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post