ई मथुरासिनी महाविद्यालय में मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ

👉

ई मथुरासिनी महाविद्यालय में मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ



विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) ई मथुरासिनी महाविद्यालय रजौली में 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर महाविद्यालय में उपस्थित सभी प्राध्यापकों को शपथ दिलाई गई।प्राचार्य रविन्द्र प्रसाद ने उपस्थित प्राध्यापकों को शपथ दिलाया और कहा कि मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।वहीं शिक्षक प्रतिनिधि व्यास कुमार ने कहा कि 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। जागरूक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।साथ ही एक मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में मतदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता है।इस मौके पर ई मथुरासिनी महविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।वही प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सहकर्मी और ग्रामीणों के बीच शपथ दिलाई गई और अधिक अधिक मतदान करने  के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post