विधान पार्षद कोष से अधिवक्ता संघ भवन व शौचालय निर्माण पर बनी सहमति

👉

विधान पार्षद कोष से अधिवक्ता संघ भवन व शौचालय निर्माण पर बनी सहमति


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला अधिवक्ता भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भूमि दान देने के साथ ही अब भवन निर्माण में विधान पार्षद अशोक यादव ने कोष उपलब्ध कराने पर अपनी सहमति प्रदान की है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो खरमास समाप्त होते ही भवन निर्माण आरंभ कर दिया जायेगा। 

पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव के निर्देश और संरक्षण में एम. एल. सी. अशोक यादव और राजद नेता विनोद यादव के साथ जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों की बैठक सदर प्रखंड के इंग्लिश गांव में हुई। बैठक में एम. एल. सी. फंड से संघ भवन के पहला तल्ला और शौचालय का निर्माण कराये जाने पर सहमति बनी। अगला बैठक दो दिन के अंदर कराने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा, पूर्व सचिव बृजकिशोर सिंह, अधिवक्ता बिपिन कुमार सिंह, नीलम प्रवीण, दिनेश कुमार, राज करण प्रसाद यादव मौजूद थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post