फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने से उत्क्रमित विद्यालय गोपालपुर के अस्तित्व पर खतरा

👉

फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने से उत्क्रमित विद्यालय गोपालपुर के अस्तित्व पर खतरा


विप्र.
विकास सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) दिबौर से रजौली तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण सड़क बनाने वाली कंपनी के द्वारा शुरू कर दिया गया है।इस दौरान चितरकोली पंचायत के गोपालपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर का अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।क्योंकि फोरलेन सड़क बनाने वाली कंपनी के द्वारा जो भूमि का अधिग्रहण किया गया है उसके जद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर का भवन आ गया है और विद्यालय का टूटना तय है।इस बाबत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक दयानन्द सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के अस्तित्व पर खतरा बताया।साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि विद्यालय में 500 सौ बच्चे नामांकित हैं।और पहले से ही विद्यालय भवन की कमी से जूझ रहा है।ऐसे में विद्यालय का भवन टूटने से नामांकित बच्चे और विद्यालय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण से वाहनों की रफ्तार तेज रहती है ऐसे स्थिति में अगर बड़ी बड़ी मालवाहक वाहन अगर अपना संतुलन खो देता है तो बच्चों के साथ साथ शिक्षको की जान माल की क्षति हो सकती है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहले से ही मात्र 5 कमरा में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के बच्चों को बहुत मुश्किल से पढ़ाया जा रहा है और अब एक नई समस्या सामने आ खड़ी हो गई है।उन्होंने गुहार लगाया है कि इस मामले की जाँच कर जल्द से जल्द कार्यवाई की जाय ताकि विद्यालय और उसमें नामांकित सभी बच्चों का भविष्य संवर सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post