फोकानियां व मौलवी की परीक्षा 22 से, तैयारियां पूरी

👉

फोकानियां व मौलवी की परीक्षा 22 से, तैयारियां पूरी

- डीएम- एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

फोकानियां एवं मौलवी परीक्षा 2024 दिनांक 22 जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर 27 जनवरी 2024 तक दो पाली (08ः45 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 एवं 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक) में होगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 

जिले में कुल 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गॉधी इंटर विद्यालय नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा में बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था कायम रखने एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्तीदल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

उड़नदस्ता दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक एवं आवश्यकतानुसार वीक्षकों की नियुक्ति की गयी है एवं उनके दायित्वों को सौंपा गया है। 

वीक्षकों द्वारा फ्रिस्किंग का कार्य किया जायेगा। महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जों आदि की तलाशी महिला पुलिस/महिला वीक्षक/महिला केन्द्राधीक्षक द्वारा किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है। परीक्षा केन्द्र में अनियमितता बरतने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा एवं कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी। 

परीक्षार्थी को अपने प्रवेश पत्र एवं कलम (कोविड-19 में उपयोग होने वाले सामग्री) के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में लेकर जाना वर्जित है। पुस्तक, नोटबुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, मोबाईल एवं किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक अर्थात् ईयर फोन, रिकॉर्डिंग मशीन परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा।     

परीक्षार्थी कोविड-19 की दृष्टिकोण से स्वास्थ्य विभाग केन्द्र सरकार की ओर से समय-समय पर जारी किये गए निर्देश का पालन करेंगे एवं सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। वर्ग फौकानियां/मौलवी परीक्षा 2024 के संचालन का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को दी गयी है। 

अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा धारा 144 के तहत् दिनांक 22.01.2024 से दिनांक 27.01.2024 तक सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है। आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा अग्निशाम दस्ता तैयार किया जायेगा जिसका दूरभाष संख्या - 06324-212586 एवं मोबाईल नं0- 8809457732 है। 

पूरे परीक्षावधि में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे एवं इसका संधारण करेंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post