नालंदा में यूनिसेफ के द्वारा बाल दरबार हमारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

👉

नालंदा में यूनिसेफ के द्वारा बाल दरबार हमारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन


विप्र.
संवाददाता

बिहारशरीफ (नालंदा) जिले के सिलाव के प्रखंड कार्यालय के सभागार में किशोर-किशोरियों एवं विद्यालय के बच्चो के साथ महिला विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में बाल रक्षा भारत के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी द्वारा प्रोजेक्ट उड़ान 2.0  यूनिसेफ के अन्तर्गत "बाल दरबार हमारा दरबार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बाल अधिकार, बाल विवाह व बाल श्रम कानून अपराध ,हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो तथा हमारी मांग पत्र को पंचायत स्तर पर भी सुना जाय  ताकि हमें आगे बढ़ने का अवसर मिल पाए। कुछ योजनाओं जैसे परवरिश, स्पॉन्सरशिप,छात्रवृत्ति,बाल सहायता नम्बर-1098 व महिला सहायता नम्बर-181 इत्यादि पर चर्चा की गई।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ उदय कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी, राजीव कुमार एवं सभी विकासमित्र व किशोर-किशोरी विशाल,अंजली, पूनम,मुस्कान,राधा इत्यादि की भागीदारी रही।पंचायत - माहुरी,बडाकर,करियना, नीरपुर और पावाडीह से बच्चे उपस्थित थे।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post