भिन्डस में ओपी का एसपी ने किया उद्घाटन - Udghatan

👉

भिन्डस में ओपी का एसपी ने किया उद्घाटन - Udghatan


विप्र।संवाददाता

गया और वजीरगंज के बीच में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें होंगी सुरक्षित, पर्यटन व व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा; एसपी आशीष भारती

सिटी रिपोर्टर। वजीरगंज। गया और वजीरगंज के बीच में एनएच 82 पर करजरा पंचायत अंतर्गत् भिन्डस मोड़ के निकट शनिवार को पुलिस ओ0पी0 का उद्घाटन गया एसपी आशीष भारती ने फीता काटकर किया। मौके पर क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि व समाजसेवी समूह उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि जब भी क्षेत्र भ्रमण करता था तो गया से वजीरगंज की दूरी एवं बीच में पुलिस की मौजूदगी का खालिपन दिखता था। मुफसील और वजीरगंज थाना से इस क्षेत्र के करजरा, महुएत, पतेड़, सकरदास नवादा, कईया पंचायतों की दूरी काफी अधिक रहने के कारण कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी परेशानी हो रही थी, इसलिये फिलहाल ओपी एवं भविष्य में थाना बनाने का प्रस्ताव लाया गया। आप सभी लोगों के सहयोग से आपकी सुरक्षा के लिये ओपी का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सभी मामले वजीरगंज थाने में दर्ज किये जायेंगे और यहां वाहनों की चेकिंग, क्षेत्र भ्रमण एवं आपकी सूचनाओं पर कानून व्यवस्था बनाये रखने का कार्य किया जायगा। पतेड़ मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव तथा अन्य ने कहा कि यहां ओपी की मांग कई वर्षों से की जा  रही थी, जिसे एसपी साहब ने सुनी तथा इसका समाधान किया। समारोह का संचालन कर रहे महेश कुमार सुमन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कई फैक्ट्रीयां बिना गाईड लाईन की संचालित है और प्रदूषण फैलाने का कार्य कर रही है। अब क्षेत्र में अवैध बालू, पत्थर ढुलाई एवं शराब बिक्री पर रोक लगने की उम्मीद प्रशासन से की जा रही है। मौके पर उपस्थित करजरा मुखिया राजकुमार शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सुनिल यादव, सकदरदास मुखिया मुन्ना कुमार एवं अन्य ने अपने संबोधन में ओपी के लिये एसपी को धन्यवाद देते हुए इसके सफल संचालन करने की बात कही।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post