ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह संता निर्माण शिविर सुरुआत - Thos Avshisht

👉

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह संता निर्माण शिविर सुरुआत - Thos Avshisht


विप्र।संवाददाता

शेरघाटी (गया) नगर परिषद शेरघाटी कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह समता निर्माण शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह का कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को पूरी तरह से प्राप्त करे और प्रशिक्षण में भाग ले,उक्त दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्रतिनिधि एवं महिला समूह घर-घर तक पहुंचाएं,शेरघाटी को सुंदर क्लीन और ग्रीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।शेरघाटी स्वच्छता के क्षेत्र में वन टू टेन की श्रेणी में शामिल हो।इसके लिए पूरा नगर परिषद के नागरिक अपना सहयोग दें।वही कार्यपालक  पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि शेरघाटी नगर परिषद स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में बिहार में अपना एक अलग पहचान बनाए। इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इस कार्य में मुख्य पार्षद गीता देवी एवं उप मुख्य पार्षद तालकेश्वर चौधरी का सहयोग के साथ-साथ सभी 28 वार्ड पार्षदों की सक्रिय भूमिका भी काम आएगा।इस मौके पर अंबिकापुर नगर परिषद के स्वच्छता मॉडल का वीडियो प्रसारण किया गया, जिसके माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने का बनाने का वेहतर जानकारी एवम गुर भी दिखाई गया है। 


स्वच्छता के राज्य सलाहकार विश्वनाथ झा एवं सदस्य मोनालिसा ने उपस्थित समूह के समक्ष स्वच्छता संबंधी बातों को विस्तार पूर्वक बताया।झा ने सूखा कचरा और गीला कचरा के प्रबंधन पर एक-एक घर से कैसे प्रोसेसिंग किया जाय इससे संबंधी जानकारी दिया। कार्यक्रम के अंत में ईओ पुष्कर कुमार पुष्प के द्वारा मौजूद लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। प्रशिक्षक सुमित सौरभ ने बताया कि जीविका दीदी के समूह स्वच्छता के मामले में प्रशिक्षण के उपरांत घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अशोक सिंह, मनीष कुमार, प्रभात कुमार, शशि रंजन सिंह, आलिया तबस्सुम, सुमित्रा देवी आदि शामिल रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post