जिले के नौ थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती , तीन थानों की कमान पुलिस इंस्पेक्टर को

👉

जिले के नौ थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती , तीन थानों की कमान पुलिस इंस्पेक्टर को



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

- पुलिस कप्तान के कार्यकाल में पहली बार हुआ थोक तबादला

जिले के पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने मुख्यमंत्री के प्रस्थान करने के तत्काल बाद अपने कार्यकाल में पहली बार थोक भाव में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। ऐसा तब हुआ जब कई थानाध्यक्ष पर रिश्वत के गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई। वैसे लोगों को निलंबित न कर सिर्फ और सिर्फ तबादला कर बचाने का प्रयास किया गया। इस क्रम में नौ थानाध्यक्षों का तबादला किया गया। इससे संबंधित आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। 

वैसे अभी कई और थानाध्यक्ष का तबादला होना शेष है। 

एसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कुल सोलह पुलिस इंस्पेक्टर समेत पुअनि कि तबादला किया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया गया है। 

जानिए किसको कहां की गयी तैनाती:-

हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार का तबादला कर व्यवहार न्यायालय के प्रभारी अभियोजन कोषांग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि वहां पूर्व में रहे राजीव कुमार पटेल को गोविन्दपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि अश्वनी कुमार को पुलिस केन्द्र से मुफ्फसिल थानाध्यक्ष बनाया गया है। धर्मेन्द्र कुमार यादव को मेसकौर के बजाय हिसुआ थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सूरज कुमार को सीतामढ़ी के बजाय कौआकोल थानाध्यक्ष बनाया गया है। 

इसी प्रकार पुअनि नेमदारगंज से शाहपुर ओपी अध्यक्ष पद से नवाजा गया है जबकि शाहपुर ओपी अध्यक्ष संजीत राम का तबादला सिरदला थानाध्यक्ष के पद पर किया गया है। अकबरपुर के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार को मेसकौर थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि नरहट अपर थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी को सीतामढ़ी थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है। 

पुअनि हिमांशु कुमार पपू हिसुआ को वहीं अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। रजौली अविनाश कुमार को सिरदला अपर थानाध्यक्ष, पूजा भारती को महिला थाना अपर थानाध्यक्ष, कुमार गौरव कौआकोल को मेसकौर अपर थानाध्यक्ष, नवनीत कुमार अकबरपुर को वहीं अपर थानाध्यक्ष, श्याम कुमार पाण्डेय गोविन्दपुर थानाध्यक्ष को नरहट अपर थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष महिला थाना ज्योति शिखा का तबादला हिसुआ थाना किया गया है। 

वैसे अभी कुछ और थानाध्यक्ष जिनका कार्यकाल या तो पूरा हो गया है या पूरा होने वाला है वैसे लोगों का भी तबादला संभावित है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post