इमामगंज एसडीपीओ ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर क्षेत्र में घटित जनसमस्या से अपडेट रहने की दी जानकारीsdpo

👉

इमामगंज एसडीपीओ ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर क्षेत्र में घटित जनसमस्या से अपडेट रहने की दी जानकारीsdpo


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) पुलिस ने फेसबुक पेज एवं अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जनसमस्या,पुलिसिया कार्यवाई, क्राइम कंट्रोल,साइबर क्राइम जैसे विभिन्न जुड़े मामलों से लोगों को अवगत कराते हुए थाना,एसडीपीओ एवं एसएसपी द्वारा जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में राविवर को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने गया पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज से लाइव आकर इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से क्राइम कंट्रोल,साइबर क्राइम, महिला उत्पीड़न एवम विभिन्न थानों में घटित होरही घटनाओं जुड़े मामलों से लोगों को अवगत करते हुए जागरूक किया। इस दौरान अमित कुमार ने कहां की इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह की कुछ घटना घटित हो रही है तो अपराध से सम्बंधित सूचना के लिए सरकारी नंबर 9431800573 पर जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। वहीं अफीम की खेती को लेकर बताया कि कई जगहों पर  चिन्हित कर अफीम की फसल को विनष्टीकरण किया जा रहा है। अगर ऐसा जानकारी आप लोगों के पास है तो उसकी जानकारी के लिए लोगों से अपील किया है। इसकी सूचना देने वालों को गुप्त रखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर हर एक थाना में एक महिला अधिकारी को बहाल किया गया है। और महिला हेल्पलाइन भी सरकार के द्वारा जारी किया गया। अगर इसकी शिकायत थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है तो महिला हेल्पलाइन पर जाकर अपना रिपोर्ट बता सकते हैं या संबंधित मामलों को लेकर इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर सीधा संपर्क करने की बात कही। उन्हें कहा कि अगर इमामगंज पुलिस क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में घट रही घटनाओं में अगर स्थानीय थाना के पुलिस के द्वारा करवाई में लापरवाही की जा रही है तो इसकी सूचना भी संबंधित पुलिस अधिकारी को बताने का अपील किया। या फिर गया पुलिस के फेसबुक पेज पर संबंधित मामलों को टैक कर मामलों को अवगत कराने की बात कही। इसके साथ ही क्षेत्र में विभिन्न घटित घटनाओं को अवगत करने को लेकर इसकी सूचना पुलिस अनुमंडल में या स्थानीय थाना में देने की अपील किया। वहीं अब इधर इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में नए पुलिस अधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा एवं अन्य पुलिस सोशल साइट पर इस तरह की सराहनीय पहल और लोगों को जागरूक करने की अपील को लेकर सराहनीय योग बताया। और उनकी ऐसे कार्य को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post