पचौरा पंचायत के मध्य विद्यालय मई में गैस सिलेंडर और चूल्हा रहने के बावजूद भी मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जा रहा है बच्चों के लिए खानाpachaura

👉

पचौरा पंचायत के मध्य विद्यालय मई में गैस सिलेंडर और चूल्हा रहने के बावजूद भी मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जा रहा है बच्चों के लिए खानाpachaura


विप्र.

हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के पचौरा पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय मई में मिड डे मील बनाने के नाम पर रसोई गैस पर हर साल लाखों रुपए खर्च होते हैं इसके बावजूद भी बच्चों के लिए इन दिनों लगातार मिट्टी के चूल्हे  खाना बनाया जा रहा है। हालांकि विद्यालय में लगातार गैस भरवाने के नाम पर रुपए को ठिकाने लगाने का खेल मध्य विद्यालय मई के प्रधानाध्यापक की मिली भगत से चल रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में कई बार उन्हें स्कूल में चूल्हे पर खाना बनाते हुए मिला था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी तक दे दिए हैं उसके बावजूद भी इसमें कहीं पर सुधार नहीं हुआ है। बता दे की हरनौत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में मिड डे मील चूल्हा पर बनाया जा रहा है जिससे बच्चे धुएं में बैठकर पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश के बाद हरनौत प्रखंड के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में गैस सिलेंडर और चूल्हा पर खाना बनाने का निर्देश दिया गया है लेकिन गैस सिलेंडर से मिड डे मील बनाने की योजना में प्रधानाध्यापक ने सेंध मारी कर दी है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने आज बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शाफ निर्देश दिया गया है कि गैस सिलेंडर के माध्यम से बच्चों के लिए खाना बनाया जाए अगर किसी ने मिट्टी के चूल्हे पर मिड डे मील बनाया तो सीधा कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर MDM प्रभारी  को निर्देश दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post