गरारी पंचायत के मतगणना में मुखिया निर्वाचित घोषित हुई पुजा कुमारी - Mukhiya Nirvachit

👉

गरारी पंचायत के मतगणना में मुखिया निर्वाचित घोषित हुई पुजा कुमारी - Mukhiya Nirvachit


विप्र।संवाददाता

कोंच (गया) प्रखंड के गरारी पंचायत में मुखिया को आयोग्य घोषित करने के बाद गुरुवार को मुखिया पद के लिए प्रशासनिक पुख्ता व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण मतदान कराया गया।जिसका मतगणना शनिवार को प्रखंड कार्यालय के परिसर में सुबह आठ बजे मतगणना हुई जिसमें पूजा कुमारी ने मुखिया पद का उप चुनाव जीत गईं हैं।मतगणना को लेकर दो काउंटिंग टेबल बनाए गए थे। जहां मतों की गिनती हुई। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई जिसमें पूजा कुमारी को गरारी पंचायत से मुखिया पद के लिए 1627 वोट मिले वही द्वितीय स्थान में पुष्पा देवी को 1159 मत प्राप्त हुए। वही 468 मत से पुजा कुमारी को विजय घोषित किया गया । विजय घोषित करने के बाद टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बिपुल भारद्वाज ने पुजा कुमारी को जित का प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र लेने के बाद मुखिया पूजा कुमारी को प्रखंड कार्यालय के परिसर से बाहर निकलते ही जन समर्थकों ने फूल माला पहनाकर और अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। वही, मतों की गिनती में द्वितीय स्थान पुष्पा देवी का आया है।मौके पर एसडीओ, बीडीओ के अलावा अंचलाधिकारी विनीत व्यास,थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post