अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक किए गए याद - Memory

👉

अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक किए गए याद - Memory


विप्र।संवाददाता

बेलागंज (गया) अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक सह महान शिक्षा प्रेमी गुलाब चंद लाल अग्रवाल के याद मे स्मृति दिवस पर आयोजित किया गया। पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में विद्यालय के गुलाब पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वo अग्रवाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि इन्होंने अग्रवाल हाई स्कूल के अलावा विभिन्न इलाक़ों कई विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का दीप जलाने का जो एतिहासिक कार्य किया इलाका ॠणी रहेगा। विद्यालय मे शैक्षणिक महौल उस समय का नहीं रहा जो आज के दो दशक पूर्व हुआ करता था। सरकार के अलावा समाज को इसके लिए गहन चिंतन करने की आवश्यकता है। पुराने भवन में सरकार आईटीआई और पोलिटिकल कालेज की स्थापना करना चाहिए ताकि ग्रामीण इलाकों के तकनीकी शिक्षा सुलभ तरीके से मिल सके।

मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार शिक्षक अप्पू चौरसिया सौरभ कुमार भाजपा नेता राहुल परमार टोनी गुप्ता अरविंद अग्रवाल बढ़न यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।.


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post