शेरघाटी जेल परिसर में कैदियों के बीच चलाया गया मानवाधिकार जागरूकता - Manvadhikar Jagrukta

👉

शेरघाटी जेल परिसर में कैदियों के बीच चलाया गया मानवाधिकार जागरूकता - Manvadhikar Jagrukta


शेरघाटी
। उपकार शेरघाटी में 75 वें  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार उपकारा शेरघाटी में मानवाधिकार के प्रति विधि जागरूकता पर जेल में बंद बंदियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रीमती प्रीति कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार सिंह, विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक लाइन मनोज कुमार राम, कारा अधीक्षक आशीष रंजन एवं नीरज अखौरी, सहायक सौरभ कुमार, प्रभारी अधीक्षक रत्नेश कुमार, सहायक अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह के अलावा अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी मनीष कुमार आदि शामिल रहे।

  इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान जेल में बंद 19 महिला कैदी एवं लगभग 4 सौ से पुरुष कैदियों के बीच मानवाधिकार के प्रति विधिक जागरूकता के बारे में विशेष जानकारी दी गई,

   इस मौके पर अपर मुख्य न्यायीक दंडाधिकारी द्वितीय ने कहा कि बंदियो के विधिक सहायता के लिए मैं हर संभव मदद के लिए तात्पर रहूंगी, उन्होंने कहा कि बंदियों को उनकी कठिनाइयों से उबरने के लिए वेहतर है,

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post