नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र में छत ढ़लिया से हो रहा पानी का रिसाव

👉

नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र में छत ढ़लिया से हो रहा पानी का रिसाव


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र के मनन विगहा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण में भारी लापरवाही होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है। तथा इस बात की शिकायत अनुमंडल एवं जिला कार्यालय से भी करने की बात कही है। वहीं इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उचित जांच हेतु प्रखंड कार्यालय में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मनन विगहा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी ढलाई अभी ही जर्जर स्थिति में है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ढलाई के ऊपर पानी जो दिया गया है वह सब नीचे काफी तेजी से रिसाव हो रहा है। जिसकी उचित जांच कर करवाई किया जाए। वहीं इस संबंध में ठेकेदार दिवाकर घोष ने बताया कि ऐसा रिसाव तो नहीं होना चाहिए। अगर हो रहा है तो जांच के लिए इंजीनियर को भेजूंगा। वहीं इस संबंध में इंजीनियर गुलशन जी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र है। गांव वाले खुट्टा को हिला दिया होगा। परंतु अगर रिसाव हो रहा है। तो उसे मरम्मत कर दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में स्थानीय मुखिया अजित कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि ठेकेदार द्वारा भी पेटी कॉन्टैक्ट में देने के कारण इतना घटिया काम हुआ है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post