ड्यूटी में लापरवाही पर गया एसएसपी का एक्शन, महिला पुलिसकर्मी निलंबित, महाबोधि मंदिर में रिल्स बनाने का मामला

👉

ड्यूटी में लापरवाही पर गया एसएसपी का एक्शन, महिला पुलिसकर्मी निलंबित, महाबोधि मंदिर में रिल्स बनाने का मामला



विप्र.
 गया

महाबोधि मंदिर के प्रांगण में महिला पुलिसकर्मी का रिल्स वायरल होने के बाद गया एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिस कर्मी के द्वारा बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में ड्यूटी के दौरान रिल्स बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल विडियो होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा उक्त वायरल विडियो रिल्स का सत्यापन एवं जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं पु० नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान बोधगया को निर्देशित किया गया। 

जांच के क्रम में पता चला कि वायरल विडियो रिल्स कई दिनों पूर्व का है। वायरल रिल्स में दिखाई दे रही दोनों महिला पुलिस कर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है। जांच के पश्चात्‌ दोनों महिला पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post