जल-भूमि का संरक्षण,वायु प्रदूषण व पेड़ पौधों के बचाव की बच्चों को दी जानकारी

👉

जल-भूमि का संरक्षण,वायु प्रदूषण व पेड़ पौधों के बचाव की बच्चों को दी जानकारी


विप्र.
संवाददाता 
वजीरगंज (गया) मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम चलाते हुए बच्चों को जल एवं भूमि का संरक्षण,वायु प्रदूषण एवं पेड़-पौधों के संरक्षण के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई।इसी कड़ी के तहत मध्य विद्यालय,दखिनगाँव में विद्यालय प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के देखरेख में सुरक्षित शनिवार कार्यकम के तहत जल संरक्षण,भूमि संरक्षण,वायु प्रदूषण एवं पेड-पौधे के संदर्भ में जानकारी दी गई।प्रधानाध्यापक कुमार ने बच्चों को जल की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि जल ही जीवन है,जल के बिना जीवन संभव नहीं है।जल को धन की तरह संचय करना चाहिए। भूमि के संरक्षण के लिए विशेष रूप से पौधरोपण अभियान चलाया जाना चाहिए। सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ आवश्यक रूप से लगाना चाहिए। वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सुझाव देते हुए उन्होने  कहा कि आम जन मानस विषैले गैस को स्वसन क्रिया में लेने को मजबूर है। वातावरण में जहरीली गैस का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है जो मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें। प्राचीन संस्कृति में लोग प्रकृति से प्रेम करते थे, लेकिन वर्तमान में लोग प्रकृति का दोहन करने में लगे हुए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए कोई सरकार या संस्था को ही नहीं बल्कि सभी जनमानस को कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।साथ ही प्रदुषण को कम करने की जानकारी देते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधा लगाने का संकल्प लिया।इस मौके पर फोकल शिक्षक प्रभाकर कुमार , संयोजक शिक्षिका ज्योत्सना शाही, सुगमकर्ता शिक्षिका मधु,आरोग्यदूत शिक्षिका कुमारी सरिता सिन्हा,शिक्षक रवि रंजन कुमार,ममता कुमारी, सुनीता पाण्डेय,मधु कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post