अनियंत्रित गैस टैंकर ने हाइवा में मारी जोरदार टक्कर,चालक की मौत

👉

अनियंत्रित गैस टैंकर ने हाइवा में मारी जोरदार टक्कर,चालक की मौत




विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

- प्रभारी थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर लिया जायजा 

रजौली (नवादा) पटना-रांची राजमार्ग 20 पर सोमवार को करीब 12 बजे दिन में थाना क्षेत्र के अमावां स्थिति सपना आईटीआई के समीप अनियंत्रित गैस टैंकर और हाइवा ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में गैस टैंकर के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।मृतक गैस टैंकर के चालक की पहचान पटना जिले के राजेन्द्र नगर निवासी सर्वेश कुमार के रूप में की गई है।ग्रामीणों की मुताबिक दुर्घटना के शिकार गैस टैंकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गैस लोड कर पटना जा रहा था।जैसे ही सपना आईटीआई के समीप पहुँचा वैसे ही उक्त टैंकर के टायर ब्लास्ट कर गया जिससे गैस टैंकर अनियंत्रित होकर नवादा की ओर से आ रही हाइवा ट्रक से जाकर टकरा गई।जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज अख्तर और एसआइ सत्येंद्र सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे के विस्तृत जानकारी लिया। हालांकि हाईवा का चालक और उपचालक भागने में सफल रहा। सड़क हादसा होने के बाद कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया। जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष के सहयोग से आवागमन को पुनः चालू किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गैस टैंकर का मृत चालक का शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा करने को उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।घटना की सूचना सर्वेश कुमार के घर में मिलने के बाद कोहराम मच गया।परिवार दहाड़ मार कर रो रहे थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post