जीडीएम कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम आज हुआ समाप्त

👉

जीडीएम कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम आज हुआ समाप्त




विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

हरनौत के जीडीएम कॉलेज परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जो आज संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के  सचिव डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा ने बुक एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव सह कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने आज बताया कि मानव को जिंदा रहना है तो हमें जल को बचाना होगा प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है उन्होंने उक्त विषय पर जीवन उपयोगी ज्ञान को साझा किया जिससे उपस्थित लोग काफी लाभान्वित हुए। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन सचिन और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा ने विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम के आज अंतिम दिन हरनौत नगर पंचायत के उपमुख पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने अपने संबोधन में लोगों को जल और पौधा बढ़ाने की निर्देश दिया । कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सुनील प्रसाद, डॉक्टर अशोक कुमार ,डॉक्टर महेश कुमार, रणवीर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, विवेक रोशन, वीरमणि कुमार, संतोष कुमार, के साथ-साथ कॉलेज के सभी कर्मी और छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post