आग लगी पीड़ित परिवार को सीओ ने दिया पन्द्रह हजार रूपए का चेक - Check given

👉

आग लगी पीड़ित परिवार को सीओ ने दिया पन्द्रह हजार रूपए का चेक - Check given


विप्र।संवाददाता

वजीरगंज(गया)नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6के रहने वाले अजय साव के किराना दुकान में आधी रात बाद अचानक आग लग जाने के कारण लाखों रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई थी, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा सीओ को आवदेन देते उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई थी, इस मामले में सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 15 हजार रूपए का चेक दिया गया है. इस दौरान सीओ ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक भूमि मालिक या रैयत का जमाबंदी पंजी से आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अबतक केवल 7हजार रैयत का आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर जोड़ा गया है. जबकि करीब 60 हजार रैयत का भूमी दस्तावेज से नाम जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस मामले में नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंड के रैयत को अविलंब मालगुजारी रसीद के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाईल नम्बर राजस्व कर्मचारी के पास देकर जोड़वाने की अपिल की है। ताकि आपकी भूमि को सुरक्षित किया जा सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post