अवकाश ग्रहण करने पर शिक्षक को दी विदाई

👉

अवकाश ग्रहण करने पर शिक्षक को दी विदाई


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

साहित्यिक और सामाजिक मिजाज के लोकप्रिय शिक्षक अशोक कुमार 30 वर्षों के सेवाकाल के उपरांत 30 नवंबर को प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हो गए । सेवानिवृति के बाद जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के कोशी-रूखी संकुल संसाधन केंद्र के सभी 12 विद्यालयों के शिक्षकों सहकर्मियों ने विदाई सह सम्मान समारोह का सामूहिक आयोजन संकुल केंद्र कोशी रूखी के प्रांगण में किया । अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जवाहर पासवान ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनूप यादव मौजूद थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शुशील कुमार , बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार , कोशी मुखिया अरविन्द प्रसाद गुप्ता , नावाडीह पंचायत मुखिया शंभु प्रसाद यादव , समाजसेवी शशिभूषण शर्मा आदि शामिल हुए । मंच संचालन का दायित्व समाजसेवी और साहित्यकार शम्भु विश्वकर्मा ने निभाया ।



यह अवसर काफी भावपूर्ण और संवेदनशील रहा ,जहाँ बच्चे ही नहीं शिक्षक एवं अभिभावकों की आँखे छलक आई । वक्ताओं ने समदर्शी से जुड़े कई भावनात्मक संस्मरण साझा करते हुए उनके निर्विवाद सेवाकाल को याद किया । अशोक समदर्शी ने भी इस क्षण को छलते हुए नयनकोर से जीने की कोशिश की और उपस्थित सहकर्मियों के साथ साथ खुद को भी दिलासा देते नजर आये । संकुल के सभी शिक्षकों व कर्मियों ने फूलमाला अंगवस्त्र और सैकड़ों उपहार देकर उन्हें रुखसत किया । 

इस भावुक क्षण के साक्षी रोह प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी समेत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी रहे । उनके सम्मानपत्र को पढ़ते हुए शिक्षक विनोद यादव की आँखें छलक गई । 

मेजवानी के लिए कोशी रूखी संकुल संसाधन केंद्र में शामिल सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक , शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे जिनमें जितेंद्र कुमार , अरुण कुमार , नंदकेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद यादव , संजय पासवान , रीना राय , विपिन पासवान , अरविन्द कुमार , मनोज कुमार , मोo इबरार , निर्मला मरांडी , विपिन पासवान , दिनेश प्रसाद यादव आदि शामिल हैं ।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post