बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी करने गई विभाग की टीम के साथ उलझे ग्रामीण

👉

बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी करने गई विभाग की टीम के साथ उलझे ग्रामीण


विप्र.
जहानाबाद, गया

 कनीय अभियंता ने बिजली चोरी तथा मारपीट के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी।

बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी कर उपयोग करने वालो के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र में कनीय विधुत अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी कर उपयोग करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां जांच में गई विभाग की टीम के साथ ग्रामीण उलझ गए और मारपीट की घटना का अंजाम दिया। जहां पांच लोगों को बिजली चोरी कर उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जिसके खिलाफ अर्थदंड के साथ शकूराबाद थाना में मारपीट करने तथा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

कनीय विधुत अभियंता मो मेराज आलम के लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कनीय विधुत अभियंता मो मेराज आलम ने अपने लिखित आवेदन में ग्राम ब्रह्मस्थान निवासी अरबि॑द कुमार पर 25813 रुपए, सुम॑ती देवी पर 13783 रुपए, राजमती देवी पर 13173 रुपए, भुनेश्वर कुमार पर 26728 रु तथा गुलाबगंज निवासी राहुल कुमार पिता बैजू प्रसाद पर 1,02757 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वही उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता ने  बिजली विभाग कर्मी मो साजीद कनीय सारणी पुरुष विद्युत प्रशाखा के साथ चेकिंग के लौटने के क्रम में उलझ गए और मारपीट कर मोबाइल छीन लेने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि बिजली चोरी की छापामारी कर जब हमलोग लौटने लगे तो ग्राम गुलाबगंज निवासी राहुल कुमार तथा इक्कील निवासी विष्णु शर्मा दस -प॑द्रह लोगों के साथ आया और मेरे साथ बिजली विभाग कर्मी मो साजीद के साथ अचानक मारपीट कर मोबाइल छीन कर पटक दिया। साथ ही साथ धमकी दिया कि अबकी चेकिंग अभियान चलाया तो बुरा अ॑जाम भुगतना पड़ेगा। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post