बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 लोगों पर अर्थदंड के साथ प्राथमिकी दर्ज

👉

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 लोगों पर अर्थदंड के साथ प्राथमिकी दर्ज



विप्र.
 जहानाबाद, गया

जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर  जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छबीस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के उतीमपुर, कुरुआ, लोदीपुर, महाराजगंज, लालसे बिगहा, एरकी, पूर्वी उंटा आदि जगहों में जांच अभियान चलाया गया। जहां बिजली चोरी करते हुए छबीस लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में रवींद्र प्रसाद पर 1860 रूपया, विनय मिस्त्री पर 15666 रूपया, कौशलेंद्र कुमार पर 9937 रूपया, मदन कुमार पर 11893 रूपया, फागु बिंद पर 1306 रूपया, कमलेश बिंद पर 19838 रूपया, रामाशीष बिंद पर 13910, बिरेन्द्र शर्मा पर 32985 रूपया, सुनील यादव पर 14139 रूपया, रामप्यारी देवी पर 34838 रूपया, शिवनंदन यादव पर 17395 रूपया, सुबेलाल यादव पर 47262 रूपया, सुनील यादव पर 60828 रूपया, सतीस यादव पर 28178 रूपया, रामाशीष यादव पर 39474 रूपया, रामभर यादव पर 47709 रूपया, कामेश्वर यादव पर 20492 रूपया, दिगल यादव पर 68437 रूपया, उमेश यादव पर 68437 रूपया, संगीता देवी पर 23509 रूपया, अनुराधा देवी पर 11901 रूपया, संजय यादव पर 74931 रूपया, सुनील कुमार पर 83580 रूपया, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल पर 135182 रूपया, जवाहर प्रसाद पर 6761 रूपया एवं सरिता देवी पर 137250 रूपया का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता मुकेश कुमार यादव, कृष्ण कन्हैया, शैलेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post