मोदी जी का मिशन 2047 विकसित भारत के सपने को हम सब मिलकर करेंगे साकार - प्रो वेंकटेश

👉

मोदी जी का मिशन 2047 विकसित भारत के सपने को हम सब मिलकर करेंगे साकार - प्रो वेंकटेश


विप्र.
टिकारी गया

भारतीय जनता पार्टी के सभी मण्डल अध्यक्षों एवं संगठन के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा की अति महत्वपूर्ण बैठक नगर पंचायत के रिकाबगंज मोहल्ला स्थित विश्व हिंदु परिषद के कार्यालय परिसर में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में संगठन को अधिक से अधिक क्रियाशील और कारगर बनाए जाने साथ ही मिशन 2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक मे उपस्थित भाजपा के वरीय नेता जिला मंत्री प्रो वेंकटेश शर्मा ने बूथ स्तर पर संगठन को अधिक से अधिक सशक्त एवं कारगर बनाए जाने को लेकर संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार कई तरह के सुझावों से अवगत कराया। वही चल रहे कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफ़लता को लेकर कई बिंदुओं पर मंथन के उपरान्त  बूथ स्तर पर बी एल ओ 2 के चयन हेतू उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कई तरह के दिशानिर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रो वेंकटेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सतत विकास की ओर अग्रसर है। जिसे देख उनके विरोध करने वाले भी हैरान हो रहे। 2024 के लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर विजयश्री हासिल करने जा रही। मोदी जी ने लक्ष्य रखा है 2047 तक विकसित भारत बनाने का जिसे हम समस्त कार्यकर्त्ता आज की तिथि से ही साकार करने के लिए सामूहिक संकल्प ले रखे है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए हमे दुगुने उत्साह और समर्पण की भावना से जनता के साथ जुड़कर काम करना है। बैठक में बी एल ओ 2  के गठन को लेकर लोगो को जिम्मेवारियां सौपते हुए निर्धारित समय के अंदर शीर्ष पदाधिकारी को सूचि भेजे जाने की बात कहीं गई। बैठक को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जनानंद शर्मा, लोकसभा विस्तारक विकास कुमार, लोकसभा संयोजक अनिल शर्मा, टिकारी नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, उत्तरी मण्डल अध्यक्ष कुंदन कुमार, दक्षिणी मण्डल अध्यक्ष अनिल पासवान आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। मौके पर देवेंद्र शर्मा, नगर महामंत्री प्रभाष आनंद, रमेश कुमार, विद्यार्थी परिषद से जुड़े सौरभ शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता  उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया ने की।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post