उत्पाद विभाग ने 168 बोतल अंग्रजी शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा, इ रिक्शा जब्त - E Rickshaw Zabt

👉

उत्पाद विभाग ने 168 बोतल अंग्रजी शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा, इ रिक्शा जब्त - E Rickshaw Zabt


विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी कर तस्कर बिहार में खपा रहे हैं।इसके कारण पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में फेल होता दिख रहा है।हालांकि पुलिस शराबबंदी कानून लागू करने के लिए पुरी तरह से कटिबद्ध है और लगातार छापेमारी और धरपकड़ कर रही है। 

इसी दौरान में उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद के निर्देश पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार द्वारा बुधवार की अहले सुबह में नवादा जिला के हिसुआ गांव में छापेमारी अभियान चला कर 168 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी।सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमें हिसुआ थाना क्षेत्र के पासी टोला निवासी राजेश गोस्वामी के पुत्र मुकेश कुमार और खराती बीघा निवासी विनोद कुमार के पुत्र रजनीश कुमार दोनों के पास से 180 एमएल अफसर चॉइस का 144 पीस और 750 मल का रॉयल स्टैग का 24 पीस शराब बरामद किया गया है और एक इ-रिक्शा वहान को जब्त किया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया की मंगलवार की देर रात्रि से बुधवार  की अहले सुबह तक विभिन बसों से शराब के नशे में सफर कर रहे 22 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजार मशीन से जांच कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में  उत्पाद एसआई सनी कुमार और एएसआई पंचम लाल धीरज,राकेश कुमार के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post