बोध गया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा, 15 दिनों तक करेंगे प्रवास

👉

बोध गया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा, 15 दिनों तक करेंगे प्रवास


प्रभात कुमार मिश्रा, गया।

शुक्रवार की सुबह बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा बोधगया पहुंचे। सुबह से हीं उनके दर्शन के लिए सड़कों पर बौद्ध श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां जिला प्रशासन की ओर से डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु ने गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया स्थित उनके प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे। इस दौरान उनके आगमन के पूर्व सुबह से ही बड़ी संख्या में कतारबद्ध बौद्ध श्रद्धालु खड़े रहे। धर्मगुरु के लिए हाथों में खादा लिए हुए इंतजार करते दिखे। बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बौद्ध धर्म गुरू का वाहन उनके प्रवास स्थल तिब्बत मोनेस्ट्री के अंदर पहुंचा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई। उनके आगमन के पूर्व से लेकर आगमन तक बौद्ध श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा। दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए वे लोग लालायित दिखे। वहीं दलाई लामा के आगमन को लेकर गया पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। आवास स्थल और तिब्बत मंदिर की सुरक्षा की कमान एटीएस के साथ-साथ कई सुरक्षा एजेंसियों के हाथों है। कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में महासंघ का उद्घाटन और उसके बाद अपने अनुयायियों को कालचक्र मैदान में टीचिंग देंगे। दलाई लामा के प्रवास के दौरान गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु और बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पूरे मंदिर क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। बोधगया के विभिन्न मठों, होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे आदि वैसे स्थल जहां विदेशी ठहरे हैं वैसे विदेशी पर्यटकों पर भी सुरक्षा की नजर से विशेष नजर रखी जा रही है। संदिग्धों पर नजर रखने को लेकर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post